=====================================================
वो किसी और का है,
फिर क्यूँ ऐसा लगता है
बरसों जिसे ख़्वाबों में देखा
बिल्कुल वैसा लगता है।।।
वो किसी और का है,
फिर क्यूँ ऐसा लगता है
बरसों जिसे ख़्वाबों में देखा
बिल्कुल वैसा लगता है।।।
बिना वज़ह ही बढ़ जाती है
देख के उसको जाने क्यूँ
मेरे दिल मे धड़क रही हर
धड़कन जैसा लगता है।।।
देख के उसको जाने क्यूँ
मेरे दिल मे धड़क रही हर
धड़कन जैसा लगता है।।।
कोई मेरे दिल से पूछे,
उसकी पहचान बता दूंगी
इंसान की शक़्ल में कोई
फ़रिश्ता कैसा लगता है।।।
उसकी पहचान बता दूंगी
इंसान की शक़्ल में कोई
फ़रिश्ता कैसा लगता है।।।
उसको पाना नामुमकिन है
और खोना भी नामुमकिन
उसकी इबादत करती हूँ
वो ख़ुदा के जैसा लगता है।।।
==========================================================
YouTube Link
<==PREVIOUS NEXT==>
=================================================
उसकी इबादत करती हूँ
वो ख़ुदा के जैसा लगता है।।।
==========================================================
YouTube Link
<==PREVIOUS NEXT==>
=================================================
Very very beautiful lines
ReplyDeleteWaah.. Bahut sundar rachna..
ReplyDelete