==============================================
अपने जैसा बना दो हमें,
गमों में जीना सिखा दो हमें।
कैसे हमारे बिना रहते हो,
बस ये राज़ बता दो हमें।।
धीरे धीरे दबे क़दमों से,
बढ़े हैं हम तुम्हारी तरफ।
संभल सकें हम तुमको पाकर,
थोड़ा तो हौसला दो हमें।
गर है मोहब्बत तो क़ुबूल कर लो,
वर्ना बेरुखी जता दो हमें।
हमें देखना गवारा न हो गर,
तो पलकों से हटा दो हमें।
जितना चाहो हमें आज़मा लो,
करो थोड़े और सितम,
थोड़ी और सज़ा दो हमें।
किसी सितम पे उफ़ ना करेंगे,
हमारी खता बस बता दो हमें।
जो कहना चाहो , कि बिन मेरे जीलो,
तो क्यूं ना ज़हर पिला दो हमें।
तेरे बिन हम कहां ज़िंदा हैं,
मिट्टी में मिला दो हमें।।
<== PREVIOUS NEXT==>
==========================================================
Youtube_Link
>
waaaooo
ReplyDeleteअतिसुंदर
ReplyDelete