तेरे दिल की दहलीज़ पर
दस्तक़ तो दे चुके हम
बस तेरे ज़ेहन के
गलियारों से गुजरना बाकी है||
दस्तक़ तो दे चुके हम
बस तेरे ज़ेहन के
गलियारों से गुजरना बाकी है||
तमाम रात तेरी याद में काटी हमने
किस से कहते कि दर्द कितना बाकी है!
और...............
वो इश्क़ ही क्या जिसमे
अश्क़ों की बयानगीं न हो
कुछ तो हो, जो रह जाये.. , की कहना बाकी है!
अश्क़ों की बयानगीं न हो
कुछ तो हो, जो रह जाये.. , की कहना बाकी है!
No comments:
Post a Comment