जो अपने दिल-ए-हालात न बोल पाए
वो किधर जाएगा!?
कोई समझ लिया तो ठीक
वरना मर जाएगा।।
वो किधर जाएगा!?
कोई समझ लिया तो ठीक
वरना मर जाएगा।।
रोएगा दिल ऑंखें मुस्कुरा रही होंगी
न जाने कब दिल तक दिल का असर जाएगा!!?
न जाने कब दिल तक दिल का असर जाएगा!!?
मेहरबान हो जाये कुदरत ऐसा क़म ही होता है
मेरे जज़्बात तो हवाओं में है लेकिन
मौसम बच कर किधर जाएगा!???
मेरे जज़्बात तो हवाओं में है लेकिन
मौसम बच कर किधर जाएगा!???
बड़े लाज़वाब हैं मेरे ग़म भी मुझमे सिमटे हुवे से
मेरे साथ ही मेरे अकेलेपन का समंदर जाएगा।।
मेरे साथ ही मेरे अकेलेपन का समंदर जाएगा।।
दौड़ती भागती सी ज़िन्दगी में
दो पल ख़ुद में झांक कर देखो
एक अच्छा दोस्त मिल जाएगा
और वक़्त ठहर जाएगा।।।
दो पल ख़ुद में झांक कर देखो
एक अच्छा दोस्त मिल जाएगा
और वक़्त ठहर जाएगा।।।
☆★★★★★★★★★★★★★★★★★★★◆◆●
Youtube_Link
.
Youtube_Link
.
No comments:
Post a Comment