================================================
================================================
जो मेरा है वो मेरा नहीं,
उसने ऐसा कहा नहीं।
वो कहता वो मेरा ही है,
पर मुझको ऐसा लगा नहीं।।
फिक्र मेरी होती है,
कभी-कभी तो उसको भी।
दिल उसका भी बेचैन है,
मेरा दिल बस फ़िदा नहीं।।
छुपा लेता है अपने ग़म,
झूठी हँसी के दायरे में।
मैं उसकी हमराज़ हूँ,
क्या उसको ये पता नहीं!!
जागी तो पहले भी हूँ
सारी- सारी रात मैं।
किसी की तस्वीर देख कर जागूँ,
ऐसा पहले हुआ नहीं।।
जंज़ीरों में बंधी हुई हूँ,
क्यूँ कभी यूँ लगता है।।
ये बंदिशें बेवज़ह मिली,
उसने तो कुछ किया नहीं।।
वो तक़दीर है मेरी,
या नसीब किसी और का।
उसके लिए हूँ बावली,
इसके सिवा कुछ पता नहीं।।
वो हक़ीम है औरों का,
उसे मेरे रोग की क्या ख़बर!
उसके पास सब कुछ है,
बस दर्द-ए-दिल की दवा नहीं।।
दर्द-ए-जुदाई सह कर भी,
उसी के ख़ातिर जीना है।
यही प्यार का तोहफ़ा है,
ये तो कोई सज़ा नहीं।।
वो रहे महफूज़ हमेशा ,
चेहरा उसका खिला रहे।
उसकी खातिर की ना हो,
ऐसी कोई दुआ नहीं।।
========================================================
<= PREVIOUS NEXT=>
=========================================================
YOUTUBE
================================================
जो मेरा है वो मेरा नहीं,
उसने ऐसा कहा नहीं।
वो कहता वो मेरा ही है,
पर मुझको ऐसा लगा नहीं।।
फिक्र मेरी होती है,
कभी-कभी तो उसको भी।
दिल उसका भी बेचैन है,
मेरा दिल बस फ़िदा नहीं।।
छुपा लेता है अपने ग़म,
झूठी हँसी के दायरे में।
मैं उसकी हमराज़ हूँ,
क्या उसको ये पता नहीं!!
जागी तो पहले भी हूँ
सारी- सारी रात मैं।
किसी की तस्वीर देख कर जागूँ,
ऐसा पहले हुआ नहीं।।
जंज़ीरों में बंधी हुई हूँ,
क्यूँ कभी यूँ लगता है।।
ये बंदिशें बेवज़ह मिली,
उसने तो कुछ किया नहीं।।
वो तक़दीर है मेरी,
या नसीब किसी और का।
उसके लिए हूँ बावली,
इसके सिवा कुछ पता नहीं।।
वो हक़ीम है औरों का,
उसे मेरे रोग की क्या ख़बर!
उसके पास सब कुछ है,
बस दर्द-ए-दिल की दवा नहीं।।
दर्द-ए-जुदाई सह कर भी,
उसी के ख़ातिर जीना है।
यही प्यार का तोहफ़ा है,
ये तो कोई सज़ा नहीं।।
वो रहे महफूज़ हमेशा ,
चेहरा उसका खिला रहे।
उसकी खातिर की ना हो,
ऐसी कोई दुआ नहीं।।
========================================================
<= PREVIOUS NEXT=>
=========================================================
YOUTUBE
Very very nice poetry
ReplyDelete